Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में है एवं खुशाकोठी जिन्द जिले में हैं अतः उक्त दोनों कथन ‘1’ तथा ‘2’ सत्य हैं। हरियाणा में इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय भी स्थापित हैं जिनकी संख्या लगभग 112 है।


Related Questions - 1


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 4


शकुन विचार किसकी रचना है?


A) आनन्दधन बहौतरी
B) पुष्पदन्त
C) श्रीधर
D) न्यामत सिंह

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?


A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer