Question :

झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य के झज्जर जिले में इंदिरा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना 10 अक्टूबर, 2010 को खोला गया। इस परियोजना में 500 मेगावाट की विद्युत उत्पादन प्रारम्भ किया गया। इस परियोजना की क्षमता 1500 मेगावाट है।


Related Questions - 1


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer

Related Questions - 2


मुस्लिम समुदाय द्वारा खोरी नामक स्थान पर आयोजित मेला कौन-सा है?


A) शाहचोखा खोरी का मेला
B) कनूवा का मेला
C) फूलडोर का मेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस जिले में उप-तहसील हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में प्रचलित घोड़ा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रुप से किस अवसर पर किया जाता है?


A) विवाह के अवसर पर
B) फाल्गुन माह में
C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
D) सावन माह में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer