Question :
A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं
Answer : B
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं
Answer : B
Description :
उक्त कथनों में कथन ‘1’, ‘3’ तथा ‘4’ सत्य हैं, परन्तु कथन ‘2’ असत्य है। हरियाणा राज्य में महेन्द्रगढ़ जिला से कोई भी राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं गुजरता है। राज्य में पक्की सड़कों की लम्बाई जिंद जिले में नहीं है बल्कि इनकी सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है।
Related Questions - 1
किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?
A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की
Related Questions - 2
निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?
A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।
Related Questions - 3
विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?
A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये
Related Questions - 4
चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?
A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात
Related Questions - 5
200 एकड़ भूमि में आई. आई. एम. की स्थापना किस जिले में की जा रही है?
A) रोहतक
B) सोनीपत
C) नरवाना
D) इनमें से कोई नहीं