शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?
A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में शत-प्रतिशत विकलांग बच्चे जोकि शिक्षित एवं बेरोजगार हैं, उन्हें 2000, 2500 तथा 3000 रुपये की वित्तीय सहायता मैट्रिक, इण्टरमीडिएट तथा स्नातक स्तर पर दिया जाता है।
Related Questions - 1
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 2
हरियाणा का कौन-सा जिला देश के वैज्ञानिक उपकरणों का अकेले 20% निर्यात करता है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) अम्बाला
D) भिवानी
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित है?
A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) पलवल
Related Questions - 4
लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?
A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’