Question :

शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में शत-प्रतिशत विकलांग बच्चे जोकि शिक्षित एवं बेरोजगार हैं, उन्हें 2000, 2500 तथा 3000 रुपये की वित्तीय सहायता मैट्रिक, इण्टरमीडिएट तथा स्नातक स्तर पर दिया जाता है। 


Related Questions - 1


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 2


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में कितना पूँजीगत व्यय हरियाणा सरकार द्वारा शामिल किया गया?


A) 34,753 करोड़ रुपये
B) 85,187 करोड़ रुपये
C) 1,15,198.29 करोड़ रुपये
D) 30,042 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?


A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) भिवानी
C) फरीदाबाद
D) रोहतक

View Answer