Question :

शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में शत-प्रतिशत विकलांग बच्चे जोकि शिक्षित एवं बेरोजगार हैं, उन्हें 2000, 2500 तथा 3000 रुपये की वित्तीय सहायता मैट्रिक, इण्टरमीडिएट तथा स्नातक स्तर पर दिया जाता है। 


Related Questions - 1


राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?


A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी

View Answer

Related Questions - 2


जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?


A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला

View Answer