Question :

कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

Answer : B

Description :


जींद के ऐतिहासिक सोम तीर्थस्थल का उल्लेख कालिदास ने अभिज्ञान शाकुन्तलम में किया है। इस तीर्थ का संबंध महाभारत काल से है। यह तीर्थ संस्कृति और आस्था का प्रतीक के रुप में प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? 


A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?


A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में

View Answer

Related Questions - 4


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer