Question :

कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

Answer : B

Description :


जींद के ऐतिहासिक सोम तीर्थस्थल का उल्लेख कालिदास ने अभिज्ञान शाकुन्तलम में किया है। इस तीर्थ का संबंध महाभारत काल से है। यह तीर्थ संस्कृति और आस्था का प्रतीक के रुप में प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


‘दुष्यन्त-शकुनत्ला’ किसका स्वांग है?


A) माँगेराम
B) बाजे भगत
C) अहमद बख्श
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाल सिंह  (i) हिसार
 B. मोहन सिंह मण्ढार  (ii) रेवाड़ी
 C. सर शादीलाल  (iii) कैथल
 D. चौधरी कृपाराम  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


अनंगपाल की राजधानी थी।


A) दिल्ली
B) थानेसर
C) हांसी
D) सुध

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा/से हरियाणा में उभरते औद्योगिक नगर है/हैं?


A) बावल
B) धारुहेड़ा
C) कुण्डली
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

View Answer