Question :

कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

Answer : B

Description :


जींद के ऐतिहासिक सोम तीर्थस्थल का उल्लेख कालिदास ने अभिज्ञान शाकुन्तलम में किया है। इस तीर्थ का संबंध महाभारत काल से है। यह तीर्थ संस्कृति और आस्था का प्रतीक के रुप में प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 3


गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?


A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?

 

पत्र/पत्रिका           प्रकाशक/सम्पादक 


A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा

View Answer