Question :

जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

Answer : A

Description :


रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर पर आक्रमण के लिए जा रहा था। रास्ते में मेवात प्रदेश में मेवातियों ने उसे गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर दिया। वे सेना के किसी भी हिस्से पर अचानक से हमला कर, लूटपाट कर जंगल में भाग जाते। मेवातियों ने उसे इतना परेशान किया कि वह वापस दिल्ली लौट गया।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. शिवालिका  (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा
 B. गिरिपद मैदान  (ii) शिवालिक के  गिरिपाद से अरावली तक
 C. जलोढ़ मैदान  (iii) यमुना के घग्घर नदी तक
 D. बाढ़ का मैदान  (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?


A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?


A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962

View Answer