जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Answer : A
Description :
रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर पर आक्रमण के लिए जा रहा था। रास्ते में मेवात प्रदेश में मेवातियों ने उसे गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर दिया। वे सेना के किसी भी हिस्से पर अचानक से हमला कर, लूटपाट कर जंगल में भाग जाते। मेवातियों ने उसे इतना परेशान किया कि वह वापस दिल्ली लौट गया।
Related Questions - 1
निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?
A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी
Related Questions - 2
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 3
हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?
A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.
Related Questions - 4
छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं