Question :

जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

Answer : A

Description :


रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर पर आक्रमण के लिए जा रहा था। रास्ते में मेवात प्रदेश में मेवातियों ने उसे गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर दिया। वे सेना के किसी भी हिस्से पर अचानक से हमला कर, लूटपाट कर जंगल में भाग जाते। मेवातियों ने उसे इतना परेशान किया कि वह वापस दिल्ली लौट गया।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. नेशनल फर्टिलाइजर  (i) बलावली
 B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल  (ii) जीन्द
 C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड  (iii) रानिया

 

कूटः A      B       C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार द्वारा कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) ` 25 लाख
B) ` 6 लाख
C) ` 50 लाख
D) ` 2 लाख

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?


A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस के दूसरे कलकत्ता अधिवेशन 1886 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किसने किया था?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) लाला मुरलीधर
C) बालमुकन्द गुप्त
D) सभी ने

View Answer

Related Questions - 5


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer