Question :
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Answer : A
जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?
A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी
Answer : A
Description :
रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर पर आक्रमण के लिए जा रहा था। रास्ते में मेवात प्रदेश में मेवातियों ने उसे गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर दिया। वे सेना के किसी भी हिस्से पर अचानक से हमला कर, लूटपाट कर जंगल में भाग जाते। मेवातियों ने उसे इतना परेशान किया कि वह वापस दिल्ली लौट गया।
Related Questions - 1
हरियाणा के बहादुरगढ़ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था?
A) चरखाबाद
B) हमीनपुर
C) शरफाबाद
D) बेतवाबाद
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. शिवालिका | (i) हरियाणा का पूर्वी किनारा |
B. गिरिपद मैदान | (ii) शिवालिक के गिरिपाद से अरावली तक |
C. जलोढ़ मैदान | (iii) यमुना के घग्घर नदी तक |
D. बाढ़ का मैदान | (iv) राज्य का उत्तर-पूर्वी भाग |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है
Related Questions - 4
राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?
A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?
A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं