Question :

जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

Answer : A

Description :


रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर पर आक्रमण के लिए जा रहा था। रास्ते में मेवात प्रदेश में मेवातियों ने उसे गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर दिया। वे सेना के किसी भी हिस्से पर अचानक से हमला कर, लूटपाट कर जंगल में भाग जाते। मेवातियों ने उसे इतना परेशान किया कि वह वापस दिल्ली लौट गया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से हरियाणा के किस मुस्लिम संत ने हिन्दी साहित्य के विकास में महत्त्वपूर्ण योगगान दिया?


A) शेख-यू-अलीशाह कलन्दर
B) संनत सादुल्ला
C) शेख बहाउद्दीन चिश्ती
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 2


रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 3


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 4


किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?


A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer