Question :

गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना कौन से जिले में होगी?


A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा फरीदाबाद में की गई। जिसकी क्षमता 430 मेगावाट है, इस परियोजना को 1997 से संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।


Related Questions - 1


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 2


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


चौᵒ लहरी सिंह किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer