Question :
A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना कौन से जिले में होगी?
A) यमुनानगर
B) फरीदाबाद
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में गैस आधारित तापीय विद्युत परियोजना की स्थापना नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन द्वारा फरीदाबाद में की गई। जिसकी क्षमता 430 मेगावाट है, इस परियोजना को 1997 से संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।
Related Questions - 1
किस सांग को इतिहास का प्रथम सफर स्वांग मानते हैं?
A) हरिश्चन्द्र
B) मीराबाई
C) शीला सेठानी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 3
लाला लाजपत राय ने हरियाणा के किस स्थान को अपना राजनीतिक और सामाजिक कार्य क्षेत्र बनाया था?
A) हिसार
B) सोनीपत
C) गुड़गाँव
D) नूँह
Related Questions - 4
हरियाण-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
A) जे.सी. शाह
B) आर. सी. लोहारी
C) एम. जी. जोशी
D) जे. डी. गुप्ता
Related Questions - 5
‘बाबा रामेश्वर धाम ‘ राज्य में कहाँ स्थित है?
A) बामनवा (महेन्द्रगढ़)
B) छुछकवास (रोहतक)
C) सिलाणी गेट (झज्जर)
D) पातली (गुड़गाँव)