Question :

हरियाणा में नई आई टी नीति किस वर्ष लागू की गई?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में वर्ष 2000 में नई आई टी नीति लागू हुई थी। इस नीति के तहत सरकार द्वारा कई आई.टी.आई. एवं अन्य संचार संस्थान खोले गए। वर्तमान में हरियाणा में आई.टी. नीति के तहत ही  एक विशेष पोर्टल जारी किया गया, जिले ‘हर समय’ नाम दिया गया है।


Related Questions - 1


पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?


A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष तक हरियाणा के प्रत्येक जिले में कांग्रेस की स्थापना हो चुकी थी?


A) 1901
B) 1907
C) 1909
D) 1911

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer

Related Questions - 5


कौन-से कलाकार दिल्ली घराने से सम्बद्ध थे?


A) इनायत हुसैन
B) उमराव खाँ
C) हाफिज खाँ
D) कल्लन खाँ

View Answer