हरियाणा में नई आई टी नीति किस वर्ष लागू की गई?
A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में वर्ष 2000 में नई आई टी नीति लागू हुई थी। इस नीति के तहत सरकार द्वारा कई आई.टी.आई. एवं अन्य संचार संस्थान खोले गए। वर्तमान में हरियाणा में आई.टी. नीति के तहत ही एक विशेष पोर्टल जारी किया गया, जिले ‘हर समय’ नाम दिया गया है।
Related Questions - 1
गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?
A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?
A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
वर्ष 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार राज्य मे साक्षरता दर कितनी थी?
A) 81.75%
B) 92.71%
C) 75.55%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
प्रथम स्वाधीनता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने दिल्ली में क्रान्तिकारी सेनाओं का नेतृत्व किया था?
A) राजा कर्ण सिंह
B) राजा नाहर सिंह
C) राजा सूरजभान
D) राजा सत्यपाल
Related Questions - 5
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त