Question :

निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

Answer : B

Description :


मार्ले-मिन्टो सुधार के विरोध स्वरुप बालमुकुन्द गुप्त द्वारा “शिवशम्भू का चिट्ठा” नामक लेख लिखा गया था। इनका जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक, हरियाणा में हुआ था। इनकी श्रीमान का स्वागत पीछे मत फेकिए, आशा का अन्त, आशीर्वाद आदि निबंध बहुत लोकप्रिय हुए। 18 दिसम्बर, 1907 को इनकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?


A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?


A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer