Question :

निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

Answer : B

Description :


मार्ले-मिन्टो सुधार के विरोध स्वरुप बालमुकुन्द गुप्त द्वारा “शिवशम्भू का चिट्ठा” नामक लेख लिखा गया था। इनका जन्म 14 नवम्बर, 1865 को रोहतक, हरियाणा में हुआ था। इनकी श्रीमान का स्वागत पीछे मत फेकिए, आशा का अन्त, आशीर्वाद आदि निबंध बहुत लोकप्रिय हुए। 18 दिसम्बर, 1907 को इनकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?


A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

View Answer

Related Questions - 4


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नई आई टी नीति किस वर्ष लागू की गई?


A) 1998
B) 1999
C) 2000
D) 2001

View Answer