Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा विधान सभा में एक सदनीय व्यवस्था है तथा इस राज्य में विधान परिषद् नहीं है। यद्यपि चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय पंजाब तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है। संविधान के अनुच्छेद 169, 171(1) एवं 172(2) में विधान परिषद् के गठन का प्रावधान है।


Related Questions - 1


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 4


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 5


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer