Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा विधान सभा में एक सदनीय व्यवस्था है तथा इस राज्य में विधान परिषद् नहीं है। यद्यपि चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय पंजाब तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है। संविधान के अनुच्छेद 169, 171(1) एवं 172(2) में विधान परिषद् के गठन का प्रावधान है।


Related Questions - 1


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।


A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 4


वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer