Question :

निम्न कथनों पर विचार कीजिए?

 

(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा विधान सभा में एक सदनीय व्यवस्था है तथा इस राज्य में विधान परिषद् नहीं है। यद्यपि चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय पंजाब तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है। संविधान के अनुच्छेद 169, 171(1) एवं 172(2) में विधान परिषद् के गठन का प्रावधान है।


Related Questions - 1


हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?


A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?


A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग

View Answer

Related Questions - 3


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में कौन-सा पार्क विकसित किया जा रहा है?


A) चौधरी देवीलाल पार्क
B) चौधरी चरणसिंह पार्क
C) चौधरी देवीराम पार्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer