निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा विधान सभा में एक सदनीय व्यवस्था है तथा इस राज्य में विधान परिषद् नहीं है। यद्यपि चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय पंजाब तथा केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है। संविधान के अनुच्छेद 169, 171(1) एवं 172(2) में विधान परिषद् के गठन का प्रावधान है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
भारत स्ट्रॉर्च केमिकल लि. की स्थापना यमुनागनर में कब हुई थी?
A) 1929 में
B) 1923 में
C) 1938 में
D) 1948 में
Related Questions - 3
कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?
A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम
Related Questions - 4
निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Related Questions - 5
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट