Question :
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Answer : B
हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Answer : B
Description :
हरियाणा के नारनौल नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है। यह मेहन्द्रगढ़ जिला में स्थित एक सांस्कृतिक नगर है। नारनौल के ऐतिहासिक स्मारक अपने कलात्मक, सौन्दर्य, ऐतिहासिक साक्ष्यों और सांस्कृतिक धरोहर के रुप में बेजोड़ है।
Related Questions - 1
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?
A) 30
B) 31
C) 50
D) 40
Related Questions - 4
प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?
A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना
Related Questions - 5
हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में