Question :

19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

Answer : B

Description :


अनेक धार्मिक मान्यताओं के कारण खेती का प्रारम्भ किसी शुभ दिन को किया जाता है।


Related Questions - 1


किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?


A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर

View Answer

Related Questions - 2


हिसार एवं हांसी के किस सेनानायक ने हांसी के दुर्ग को जीता था?


A) हसर खाँ
B) जाटवाँ
C) हेमचन्द्र
D) अनंगपाल

View Answer

Related Questions - 3


जींद में कौन-सी नदी बहती है?


A) यमुना
B) दातुन
C) मेवाती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer

Related Questions - 5


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer