Question :

जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

Answer : A

Description :


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा  ने 1924 में करवाया था। यह सरोवर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से 8 किमी. दूर पेहवा मार्ग पर सरस्वती नदी के किनारे स्थित है।


Related Questions - 1


महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?


A) दुजाना गाँव
B) अमीन गाँव
C) गुड़गाँव गाँव
D) साँपला गाँव

View Answer

Related Questions - 2


बाबा शाह कमाल की मजार प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना में
B) फतेहाबाद में
C) कैथल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


‘संतोष जयतिलक’ किसकी रचना है?


A) पुष्पदंत
B) बूचराज
C) भगवती दास
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?


A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%

View Answer