Question :

अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?


A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल 293 गाँवों में पौधा रोपण के लिए लक्ष्य रखा गया था। यह परियोजना खनन विभाग द्वारा जापान के सहयोग से क्षेत्र की पहाड़ियों को हरा भरा बनाने के लिए चलाई गई थी।


Related Questions - 1


हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 4


पानीपत की किस दरगाह पर श्रद्वालुओं द्वारा माथा टेकने पर ही अजमेर के ख्वाजा का उर्स पूरा होता है? ऐसी धारणा है।


A) ख्वाजा शम्सुद्दीन मख्दूम जलालुद्दीन की दरगाह
B) सेख उसमान जिंदापीर की दरगाह
C) गौस अलीशाह की दरगाह
D) बू अलीशाह कलंदर की दरगाह

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer