Question :

हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?


A) अर्जुन पुरस्कार
B) भीम पुरस्कार
C) एकलव्य पुरस्कार
D) द्रोण पुरस्कार

Answer : B

Description :


भीम पुरस्कार हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है। भीम पुरस्कार प्रतिवर्ष खिलाड़ियों को दिया जाता है। इसके तहत 5 लाख रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति प्रमाण-पत्र, रॉल ऑफ ऑनर प्रदान दिया जाता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस जिले की जनसंख्या दस लाख से कम है?


A) कैथल
B) मेवात
C) सिरसा
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iiii)
C) (iii) (iiii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer