Question :

निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

Answer : B

Description :


बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ से प्राप्त चूड़ियों पर कोई चित्र नहीं बना है। बनावली से ही मिट्टी के हल (खिलौना के रुप में) तथा उत्तम किस्म का जौ प्राप्त हुआ है। यहाँ उत्खनन से एक किलानुमा शहर ज्ञात हुआ है। जिसके चारों ओर 6 मीटर मोटी एवं 4. 5 मीटर ऊँची दीवार बनी हुई है। यह स्थल हड़प्पा सभ्यात से संबंधित है।


Related Questions - 1


द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?


A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 3


अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?


A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) ` 1 लाख
B) ` 2 लाख
C) ` 1.5 लाख
D) ` 50 हजार

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer