Question :
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Answer : B
निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Answer : B
Description :
बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ से प्राप्त चूड़ियों पर कोई चित्र नहीं बना है। बनावली से ही मिट्टी के हल (खिलौना के रुप में) तथा उत्तम किस्म का जौ प्राप्त हुआ है। यहाँ उत्खनन से एक किलानुमा शहर ज्ञात हुआ है। जिसके चारों ओर 6 मीटर मोटी एवं 4. 5 मीटर ऊँची दीवार बनी हुई है। यह स्थल हड़प्पा सभ्यात से संबंधित है।
Related Questions - 1
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 2
हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?
A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में