Question :
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Answer : B
निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?
A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल
Answer : B
Description :
बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ से प्राप्त चूड़ियों पर कोई चित्र नहीं बना है। बनावली से ही मिट्टी के हल (खिलौना के रुप में) तथा उत्तम किस्म का जौ प्राप्त हुआ है। यहाँ उत्खनन से एक किलानुमा शहर ज्ञात हुआ है। जिसके चारों ओर 6 मीटर मोटी एवं 4. 5 मीटर ऊँची दीवार बनी हुई है। यह स्थल हड़प्पा सभ्यात से संबंधित है।
Related Questions - 1
1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?
A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।
A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है