Question :

निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

Answer : B

Description :


बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ से प्राप्त चूड़ियों पर कोई चित्र नहीं बना है। बनावली से ही मिट्टी के हल (खिलौना के रुप में) तथा उत्तम किस्म का जौ प्राप्त हुआ है। यहाँ उत्खनन से एक किलानुमा शहर ज्ञात हुआ है। जिसके चारों ओर 6 मीटर मोटी एवं 4. 5 मीटर ऊँची दीवार बनी हुई है। यह स्थल हड़प्पा सभ्यात से संबंधित है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) रतवाई नृत्य मेवाती क्षेत्र का सुप्रसिद्ध नृत्य है
B) खेड़ा नृत्य गम (दुःख) में किया जाता है।
C) सांग नृत्य श्रृंगार प्रधान नृत्य है
D) घोड़ी नृत्य का आयोजन शादी के अवसर पर किया जाता है

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस मकबरे को पुरातत्वीय स्थल और अवशेष अधिनियम, 1958 के अधीन राष्ट्रीय महत्त्व का स्मारक घोषित किया गया है?


A) शेख चेहली
B) बू अलीशाह कलंदर
C) शेख फरीद (फरीदुद्दीन शकरगंज)
D) पीर जमाल

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपो कितने हैं?


A) 11
B) 14
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 5


‘पुरली’ किस अंग का आभूषण है?


A) कान
B) सिर
C) नाक
D) गला

View Answer