Question :

निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

Answer : B

Description :


बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ से प्राप्त चूड़ियों पर कोई चित्र नहीं बना है। बनावली से ही मिट्टी के हल (खिलौना के रुप में) तथा उत्तम किस्म का जौ प्राप्त हुआ है। यहाँ उत्खनन से एक किलानुमा शहर ज्ञात हुआ है। जिसके चारों ओर 6 मीटर मोटी एवं 4. 5 मीटर ऊँची दीवार बनी हुई है। यह स्थल हड़प्पा सभ्यात से संबंधित है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाड़ियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा केसरी तथा हरियाणा कुमार का खिताब किस खेल से सम्बन्धित खिलाड़ियों को दिया जाता है?


A) दौड़
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) कबड्डी

View Answer

Related Questions - 5


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer