Question :

निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

Answer : B

Description :


बनावली एक पुरातत्व उत्खनन स्थल है। यहाँ से प्राप्त चूड़ियों पर कोई चित्र नहीं बना है। बनावली से ही मिट्टी के हल (खिलौना के रुप में) तथा उत्तम किस्म का जौ प्राप्त हुआ है। यहाँ उत्खनन से एक किलानुमा शहर ज्ञात हुआ है। जिसके चारों ओर 6 मीटर मोटी एवं 4. 5 मीटर ऊँची दीवार बनी हुई है। यह स्थल हड़प्पा सभ्यात से संबंधित है।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस शहर से देश की रिवर फ्रंट गुजरेगी?


A) करनाल
B) रोहतक
C) सोनीपत
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?


A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी

View Answer

Related Questions - 3


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की थी?


A) 1919 में
B) 1921 में
C) 1922 में
D) 1923 में

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत साहित्य के काव्यशास्त्र में अलंकारशास्त्र शब्द का प्रयोग किनकी रजनाओं में प्रचलित था?


A) भामह
B) कालिदास
C) बाणभट्ट
D) वात्स्यायन

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरंभ नहीं की गई है?


A) ग्रामीण आवास योजना
B) ग्रामीण भण्डारण योजना
C) इन्दिरा आवास योजना
D) पशुगृह योजना

View Answer