Question :

सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

Answer : A

Description :


भूरा-बादल, पण्डित शंकरलाल से संबंधित है तथा जयमल पता, अहमद बख्श से संबंधित है। कृष्ण जन्म, मांगेराम से संबंधित है तथा हीर-राँझा, हरदेव से संबंधित है।


Related Questions - 1


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 2


23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?


A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ

View Answer

Related Questions - 3


अतिथि आगमन की सूचना देता है।


A) नीलकण्ठ दर्शन
B) रोटी का मुड़ जाना
C) जूती पर जूती चढ़ना
D) पानी भरा घड़ा

View Answer

Related Questions - 4


नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?


A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू

View Answer

Related Questions - 5


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer