नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Answer : A
Description :
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए स्वाधीनता-संग्राम के युद्ध में अग्रेजों ने एक साथ तीन शक्तियों को नष्ट कर दिया। जिसमें रेवाड़ी के रावतुलाराम सिंह, झज्जर का नवाब तथा जोधपुर रियासत भी शामिल थी। राव तुलाराम ने 1857 के विद्रोहीयों की धन और अस्त्र-शस्त्रों से सहायता की थी। खुद भी हथियार लेकर अग्रेजों से कई लड़ाईयाँ लड़ी।
Related Questions - 1
झज्जर में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती है?
A) 20.38
B) 2.539
C) 28.71
D) 29.01
Related Questions - 2
राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक एवं मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरु की गई ‘विकलांग पेंशन योजना’ किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?
A) 15 वर्ष
B) 17 वर्ष
C) 18 वर्ष या अधिक
D) 20 वर्ष
Related Questions - 3
पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?
A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 5
हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र