नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Answer : A
Description :
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए स्वाधीनता-संग्राम के युद्ध में अग्रेजों ने एक साथ तीन शक्तियों को नष्ट कर दिया। जिसमें रेवाड़ी के रावतुलाराम सिंह, झज्जर का नवाब तथा जोधपुर रियासत भी शामिल थी। राव तुलाराम ने 1857 के विद्रोहीयों की धन और अस्त्र-शस्त्रों से सहायता की थी। खुद भी हथियार लेकर अग्रेजों से कई लड़ाईयाँ लड़ी।
Related Questions - 1
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923
Related Questions - 2
Related Questions - 3
राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।
A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?
A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद | (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ |
B. अग्रोहा | (ii) सूर्यदेव की मूर्ति |
C. फिजिलपुर | (iii) विष्णु की मूर्ति |
D. पलवल, फरीदाबाद | (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)