नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Answer : A
Description :
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए स्वाधीनता-संग्राम के युद्ध में अग्रेजों ने एक साथ तीन शक्तियों को नष्ट कर दिया। जिसमें रेवाड़ी के रावतुलाराम सिंह, झज्जर का नवाब तथा जोधपुर रियासत भी शामिल थी। राव तुलाराम ने 1857 के विद्रोहीयों की धन और अस्त्र-शस्त्रों से सहायता की थी। खुद भी हथियार लेकर अग्रेजों से कई लड़ाईयाँ लड़ी।
Related Questions - 1
रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?
A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये
Related Questions - 3
हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट
Related Questions - 4
किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी
Related Questions - 5
पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला