नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Answer : A
Description :
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए स्वाधीनता-संग्राम के युद्ध में अग्रेजों ने एक साथ तीन शक्तियों को नष्ट कर दिया। जिसमें रेवाड़ी के रावतुलाराम सिंह, झज्जर का नवाब तथा जोधपुर रियासत भी शामिल थी। राव तुलाराम ने 1857 के विद्रोहीयों की धन और अस्त्र-शस्त्रों से सहायता की थी। खुद भी हथियार लेकर अग्रेजों से कई लड़ाईयाँ लड़ी।
Related Questions - 1
राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी
Related Questions - 2
हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु
Related Questions - 3
राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?
A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में
Related Questions - 4
ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?
A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।
(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii) हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।
A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं