Question :

हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में आठ प्रमुख नदियों का अपवाह क्षेत्र पाया जाता है जिनमें सरस्वती को प्राचीनतम देवनदी के रुप में मान्यता प्राप्त है तथा इस नदी का वर्तमान अपवाह क्षेत्र उपेक्षणीय है। इनके अतिरिक्त अन्य नदियाँ क्रमशः यमुना घग्घर, साहिबी, टांगड़ी, मारकण्डा, दौहान, कृष्णावती, इन्दौरी हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

View Answer

Related Questions - 2


1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer