Question :

हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में आठ प्रमुख नदियों का अपवाह क्षेत्र पाया जाता है जिनमें सरस्वती को प्राचीनतम देवनदी के रुप में मान्यता प्राप्त है तथा इस नदी का वर्तमान अपवाह क्षेत्र उपेक्षणीय है। इनके अतिरिक्त अन्य नदियाँ क्रमशः यमुना घग्घर, साहिबी, टांगड़ी, मारकण्डा, दौहान, कृष्णावती, इन्दौरी हैं।


Related Questions - 1


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 2


मरकण्डा का मेला किस स्थान पर लगता है?


A) कुरुक्षेत्र
B) महेन्द्रगढ़
C) पानीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन सहीं है।

 

(i) हरियाणा में एग्रीटेक लीडरशिप का आयोजन फरीदाबाद में किया गया।
(ii)  हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में ई-स्टैम्पिंग को अनिवार्य कर दिया है।


A) कथन (i) सही है
B) कथन (ii) सही है
C) कथन (i) एवं (ii) दोनों सही हैं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दिनेश कुमार किस खेल से संबंधित हैं?


A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) क्रिकेट
D) हॉकी

View Answer

Related Questions - 5


भूमि संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है।


A) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
B) कृषि जल प्रबंधन में सुधार करना
C) क्षारीय भूमि में सुधार करना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer