Question :

हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में आठ प्रमुख नदियों का अपवाह क्षेत्र पाया जाता है जिनमें सरस्वती को प्राचीनतम देवनदी के रुप में मान्यता प्राप्त है तथा इस नदी का वर्तमान अपवाह क्षेत्र उपेक्षणीय है। इनके अतिरिक्त अन्य नदियाँ क्रमशः यमुना घग्घर, साहिबी, टांगड़ी, मारकण्डा, दौहान, कृष्णावती, इन्दौरी हैं।


Related Questions - 1


राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक एवं मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरु की गई ‘विकलांग पेंशन योजना’ किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?


A) 15 वर्ष
B) 17 वर्ष
C) 18 वर्ष या अधिक
D) 20 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?


A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer

Related Questions - 5


‘युक्ति प्रकाश’ किसकी रचना है?


A) संत नित्यानन्द
B) संत निश्चल दास
C) संत दयाल दास
D) संत लालदास

View Answer