Question :

हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में आठ प्रमुख नदियों का अपवाह क्षेत्र पाया जाता है जिनमें सरस्वती को प्राचीनतम देवनदी के रुप में मान्यता प्राप्त है तथा इस नदी का वर्तमान अपवाह क्षेत्र उपेक्षणीय है। इनके अतिरिक्त अन्य नदियाँ क्रमशः यमुना घग्घर, साहिबी, टांगड़ी, मारकण्डा, दौहान, कृष्णावती, इन्दौरी हैं।


Related Questions - 1


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?


A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पोल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल

View Answer