Question :

हरियाणा की प्रमुख नदियाँ कितनी हैं?


A) आठ
B) पाँच
C) सात
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा में आठ प्रमुख नदियों का अपवाह क्षेत्र पाया जाता है जिनमें सरस्वती को प्राचीनतम देवनदी के रुप में मान्यता प्राप्त है तथा इस नदी का वर्तमान अपवाह क्षेत्र उपेक्षणीय है। इनके अतिरिक्त अन्य नदियाँ क्रमशः यमुना घग्घर, साहिबी, टांगड़ी, मारकण्डा, दौहान, कृष्णावती, इन्दौरी हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer

Related Questions - 3


घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?


A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?


A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer