Question :

राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य खुम्बी फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर है। हरियाणा राज्य में खुम्बी की फसल का सर्वाधिक उत्पादन सोनीपत जिले में हुआ। हरियाणा राज्य द्वारा प्रथम फसल बीमा योजना भी खुम्बी की फसल पर ही लागू की गई।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 2


माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?


A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-


A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा सम्मान राज्य में साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाता है?


A) पंडित लाला देशबंधु गुप्त सम्मान
B) पंडित लखमीचन्द सम्मान
C) बालमुकुन्द गुप्त सम्मान
D) जनकवि मेहरसिंह सम्मान

View Answer