Question :

राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य खुम्बी फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर है। हरियाणा राज्य में खुम्बी की फसल का सर्वाधिक उत्पादन सोनीपत जिले में हुआ। हरियाणा राज्य द्वारा प्रथम फसल बीमा योजना भी खुम्बी की फसल पर ही लागू की गई।


Related Questions - 1


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 2


असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?


A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


कल्लन खाँ किसके शिष्य थे?


A) हाफिज खाँ
B) उमराव खाँ
C) होद्दू खाँ
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?


A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम

View Answer