Question :

राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य खुम्बी फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर है। हरियाणा राज्य में खुम्बी की फसल का सर्वाधिक उत्पादन सोनीपत जिले में हुआ। हरियाणा राज्य द्वारा प्रथम फसल बीमा योजना भी खुम्बी की फसल पर ही लागू की गई।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?


A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।


A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer