Question :

राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?


A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य खुम्बी फसल के उत्पादन में भारत में प्रथम स्थान पर है। हरियाणा राज्य में खुम्बी की फसल का सर्वाधिक उत्पादन सोनीपत जिले में हुआ। हरियाणा राज्य द्वारा प्रथम फसल बीमा योजना भी खुम्बी की फसल पर ही लागू की गई।


Related Questions - 1


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer

Related Questions - 2


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?


A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?


A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?


A) हिसार
B) भिवानी
C) कैथल
D) फरीदाबाद

View Answer