Question :
A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक
Answer : A
बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?
A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक
Answer : A
Description :
बीर बड़ा वन हरियाणा राज्य के जींद जिले में स्थित है। हरियाणा राज्य में 2 राष्ट्रीय उद्यान तथा 6 वन्य जीव अभयारण्य हैं। यहाँ पर दो संरक्षण गृह तथा चार प्रजनन केन्द्र हैं।
Related Questions - 1
वर्ष 2017 की वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य के कितने क्षेत्र में वृक्षावरण हैं?
A) 1588 वर्ग किमी.
B) 1,146 वर्ग किमी.
C) 1,415 वर्ग किमी.
D) 506 वर्ग किमी.
Related Questions - 2
भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना
Related Questions - 3
हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 4
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 5
पानीपत के निकट बाबर ने अपनी प्रिय रानी मुसम्मत काबुली बेगम की याद में और पानीपत के प्रथम युद्ध में विजय की खुशी में किस चीज का निर्माण करवाया था?
A) काबुली बाग
B) मदरसा
C) मस्जिद
D) किला