Question :

बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

Answer : A

Description :


बीर बड़ा वन हरियाणा राज्य के जींद जिले में स्थित है। हरियाणा राज्य में 2 राष्ट्रीय उद्यान तथा 6 वन्य जीव अभयारण्य हैं। यहाँ पर दो संरक्षण गृह तथा चार प्रजनन केन्द्र हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?


A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 3


गऊ कर्ण तालाब स्थित है?


A) नारनौल में
B) जींद में
C) सोनीपत में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस जिले में ‘टीचर होम’ बनाया गया है?


A) सिरसा
B) पंचकुला
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र

View Answer