Question :

इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

Answer : D

Description :


वर्तमान में हरियाणा के सभी स्रोतों द्वारा राज्य को 168.40 लाख एकड़ घनफुट ही पानी मिल पा रहा है। परन्तु हरियाणा को 336 लाख एकड़ घनफुट पानी की आवश्यकता है। हरियाणा राज्य की मुख्य सिंचाई स्रोतों में यमुना, सतलज तथा संभावित रावी-व्यास शामिल हैं।


Related Questions - 1


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा संस्थान कुंडली में स्थापित किया जा रहा है?


A) पेट्रो केमिकल अनुसंधान
B) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी तथा प्रबंधन संस्थान
C) राष्ट्रीय बॉक्सिंग संस्थान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


नाग पंचमी उत्सव कब मनाया जाता है।


A) चैत्र शुक्ल पक्ष तृतीय
B) श्रावण पूर्णिमा
C) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी
D) भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की पंचमी

View Answer

Related Questions - 4


सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

View Answer

Related Questions - 5


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer