Question :

इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

Answer : D

Description :


वर्तमान में हरियाणा के सभी स्रोतों द्वारा राज्य को 168.40 लाख एकड़ घनफुट ही पानी मिल पा रहा है। परन्तु हरियाणा को 336 लाख एकड़ घनफुट पानी की आवश्यकता है। हरियाणा राज्य की मुख्य सिंचाई स्रोतों में यमुना, सतलज तथा संभावित रावी-व्यास शामिल हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

View Answer

Related Questions - 2


असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?


A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?


A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?


A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?


A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट

View Answer