Question :

यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में कौन-सा पार्क विकसित किया जा रहा है?


A) चौधरी देवीलाल पार्क
B) चौधरी चरणसिंह पार्क
C) चौधरी देवीराम पार्क
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में चौधरी  देवीलाल पार्क स्थापित किया जा रहा है। चौधरी देवीलाल हरियाणा के एक प्रमुख राजनीतिज्ञ थे, जो भारत के उप-प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा के मेवात जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है। यह अनुपात है-


A) 896
B) 906
C) 887
D) 903

View Answer

Related Questions - 2


1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


23 अप्रैल, 1966 को जे.सी. शाह की अध्यक्षता में बने सीमा आयोग ने अपना प्रतिवेदन कब प्रस्तुत किया?


A) 31 मई, 1966
B) 30 जून, 1966
C) 15 जुलाई, 1966
D) 28 जुलाई, 1966

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य में हाल ही में कहाँ पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?


A) गुरुग्राम
B) हिसार
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer