Question :

1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

Answer : C

Description :


मोहन सिंह मण्ढार की रियासत कैथल के परगने मंढार में थी। वह बहुत ही लोकप्रिय राजा था। इसने 1530 में मुगलों के खिलाफ बगावत कर दी थी। यह लम्बे समय तक मुगलों को चुनौती देता रहा। यह हरियाणा के तत्कालीन लोकप्रिय राजाओं में से एक था।


Related Questions - 1


हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 2


नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?


A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?


A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर की टिम्बर मार्केट (मण्डी) वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध थी?


A) अब्दुल्लापुर मंडी
B) सादापुर मंडी
C) यमुनानगर मंडी
D) यमुनापुर मंडी

View Answer

Related Questions - 5


पलवल जिलेमें स्थित ‘हथीन’ क्या है?


A) उप-मण्डल
B) तहसील
C) खण्ड
D) ये सभी

View Answer