Question :

1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

Answer : C

Description :


मोहन सिंह मण्ढार की रियासत कैथल के परगने मंढार में थी। वह बहुत ही लोकप्रिय राजा था। इसने 1530 में मुगलों के खिलाफ बगावत कर दी थी। यह लम्बे समय तक मुगलों को चुनौती देता रहा। यह हरियाणा के तत्कालीन लोकप्रिय राजाओं में से एक था।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ के अंतिम राजा का नाम बताइए जो कि सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुआ था?


A) नाहर सिंह
B) विजय सिंह
C) प्रताप सिंह
D) महर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?


A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018 में राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या कितनी हैं?


A) 21
B) 29
C) 46
D) 36

View Answer