Question :

1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

Answer : C

Description :


मोहन सिंह मण्ढार की रियासत कैथल के परगने मंढार में थी। वह बहुत ही लोकप्रिय राजा था। इसने 1530 में मुगलों के खिलाफ बगावत कर दी थी। यह लम्बे समय तक मुगलों को चुनौती देता रहा। यह हरियाणा के तत्कालीन लोकप्रिय राजाओं में से एक था।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।

View Answer

Related Questions - 2


सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

View Answer

Related Questions - 3


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

View Answer