Question :

1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

Answer : C

Description :


मोहन सिंह मण्ढार की रियासत कैथल के परगने मंढार में थी। वह बहुत ही लोकप्रिय राजा था। इसने 1530 में मुगलों के खिलाफ बगावत कर दी थी। यह लम्बे समय तक मुगलों को चुनौती देता रहा। यह हरियाणा के तत्कालीन लोकप्रिय राजाओं में से एक था।


Related Questions - 1


गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?


A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.

View Answer

Related Questions - 2


किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।


A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में

View Answer

Related Questions - 4


शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?


A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer