Question :

फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


फाल्गुन के पूर्णमासी को सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर बाबा शमकशाह का मेला लगता है। यह मेला फाल्गुन के पूर्णमासी के दिन आयोजित होता है। सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेंट चढ़ाई जाती है। यह सन्त भगवान के भक्त थे। 


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?


A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer