23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?
A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ
Answer : A
Description :
अब्दुर्रहमान खान सन् 1857 की क्रांति के समय झज्जर के नवाब थे। झज्जर उस समय हरियाणा क्षेत्र की सबसे बड़ी रियासत थी। 1806 ई. में इस रियासत के नवाब निजाबत अली खान थे, सन् 1845 में इसकी बागडोर अब्दुर्रहमान खान के हाथ में आई। अब्दुर्रहमान खाँ को 23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने फाँसी दे दी गई।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?
A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%
Related Questions - 3
विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)