Question :
A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी
Answer : D
वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी
Answer : D
Description :
वर्ष 1956 में हरियाणा और पंजाब के लिए क्षेत्रीय फॉर्मूला लागू किया गया, जिसमें उपर्युक्त 1, 2, 3 तीनों बातों की चर्चा की गई है, परन्तु स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी, ऐसी चर्चा नहीं की गई।
Related Questions - 2
आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?
A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?
A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा
Related Questions - 4
कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?
A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन
Related Questions - 5
कौन-से नृत्य ‘श्रृंगार तथा वीर रस प्रधान’ होते हैं?
A) डफ नृत्य
B) घोड़ी नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं