Question :

रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

Answer : B

Description :


बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना अर्द्घकथानक है। इनका जन्म रोहतक में 1595 ई. में हुआ। बनारसी दास कृत अर्द्धकथानक का प्रकाशन 1641 ई. में हुआ। इनकी रचनाओं में आत्मकथा की मूलभूत विशेषताओं निरपेक्षता और तटस्थता को सहज ही देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018 में राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या कितनी हैं?


A) 21
B) 29
C) 46
D) 36

View Answer

Related Questions - 2


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 600
C) 700
D) 100

View Answer

Related Questions - 5


रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer