Question :

रोहतक में जन्मे बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) सतसई
B) अर्द्ध कथानक
C) सुन्दर विलास
D) सुन्दर श्रृंगार

Answer : B

Description :


बनारसी दास की प्रसिद्ध रचना अर्द्घकथानक है। इनका जन्म रोहतक में 1595 ई. में हुआ। बनारसी दास कृत अर्द्धकथानक का प्रकाशन 1641 ई. में हुआ। इनकी रचनाओं में आत्मकथा की मूलभूत विशेषताओं निरपेक्षता और तटस्थता को सहज ही देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


बेरी नामक कस्बा किस जिले में स्थित है?


A) चण्डीगढ़
B) झज्जर
C) कलायत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


‘बकली’ निम्नलिखित में से है-


A) नमकीन चने
B) मीठी भात
C) गेहूँ की रोटी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?


A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer