Question :

32वाँ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल किस देश में संपन्न कराया जाएगा?


A) जापान
B) जर्मनी
C) रुस
D) फ्रांस

Answer : A

Description :


32वाँ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित की जाएगी। यह खेल 2020 में होगा।


Related Questions - 1


कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

View Answer

Related Questions - 2


माता शीतला देवी का प्रसिद्ध और प्राचीन मन्दिर हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) रेवाड़ी में
B) गुड़गाँव में
C) नारनौल में
D) जींद में

View Answer

Related Questions - 3


ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?


A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer