Question :

इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

Answer : C

Description :


इन्दिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना वर्ष 2011 में स्थापित की गई। इसकी क्षमता 1500 मेगावाट है तथा इसके 3 इकाई कार्यरत हैं। यह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है। इसमें कोयले की आपूर्ति महानदी कोल फील्ड द्वारा की जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

View Answer

Related Questions - 2


‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।


A) पशु
B) पक्षी
C) वृक्ष
D) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था

View Answer

Related Questions - 3


किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?


A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर

View Answer

Related Questions - 4


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

View Answer