Question :

इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

Answer : C

Description :


इन्दिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना वर्ष 2011 में स्थापित की गई। इसकी क्षमता 1500 मेगावाट है तथा इसके 3 इकाई कार्यरत हैं। यह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है। इसमें कोयले की आपूर्ति महानदी कोल फील्ड द्वारा की जाती है।


Related Questions - 1


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer

Related Questions - 3


मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में लागू पहली योजना कितने वर्ष के लिए थी?


A) 1 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 2 वर्ष
D) 4 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?


A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन

View Answer