Question :

इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

Answer : C

Description :


इन्दिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना वर्ष 2011 में स्थापित की गई। इसकी क्षमता 1500 मेगावाट है तथा इसके 3 इकाई कार्यरत हैं। यह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है। इसमें कोयले की आपूर्ति महानदी कोल फील्ड द्वारा की जाती है।


Related Questions - 1


बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 2


रानिया नामक कस्बा किसने बसाया था?


A) रायबीरु
B) राजा
C) रानियों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?


A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 5


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

View Answer