लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?
A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार
Answer : D
Description :
सुशील कुमार हरियाणा के निवासी नहीं है। सुशील कुमार का जन्म 26 मई, 1983 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ। सुशील कुमार भारत के एक कुश्ती पहलवान हैं। 2012 के लंदन ओलांपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलपिंक में कांस्य पदक जीतकर लगातार दो ओलम्पिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में इन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
Related Questions - 1
हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?
A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा
Related Questions - 2
गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?
A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी
Related Questions - 3
सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?
A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
A) न्यायमूर्ति रामलाल
B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी
Related Questions - 5
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से