0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?
A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत
Answer : C
Description :
0-6 आयु वर्ग में वर्ग में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात मेवात (906) जिले का है, इसके पश्चात् क्रमशः पलवल (862), सिरसा (852), पंचकूला (850) आदि का है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. अनुसूचित जाति | (i) लोधा |
B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’ | (ii) मिरासी |
C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’ | (iii) बाजीगर |
कूटः A B C
A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 2
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।
A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक
Related Questions - 3
हरियाणा के किस नगर में शिक्षा अनुसंधान तथा प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद् की स्थापना की गई है?
A) रोहतक
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) भिवानी
Related Questions - 4
चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?
A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)