Question :

0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत

Answer : C

Description :


0-6 आयु वर्ग में वर्ग में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात मेवात (906) जिले का है, इसके पश्चात् क्रमशः पलवल (862), सिरसा (852), पंचकूला (850) आदि का है।


Related Questions - 1


‘धमाल नृत्य’ मुख्यतः किस समय किया जाता है?


A) बसन्त में
B) फाल्गुन में
C) चैत्र में
D) बैसाख में

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018 की महत्त्वपूर्ण घोषणाओं में सरकार द्वारा किस स्थल पर पशुधन विकास डिप्लोमा कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) जींद
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 3


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र क्या था?


A) हांसी
B) झज्जर
C) सोनीपत
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


जींद में कौन-सी नदी बहती है?


A) यमुना
B) दातुन
C) मेवाती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer