Question :

0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत

Answer : C

Description :


0-6 आयु वर्ग में वर्ग में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात मेवात (906) जिले का है, इसके पश्चात् क्रमशः पलवल (862), सिरसा (852), पंचकूला (850) आदि का है।


Related Questions - 1


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


लोक सभा में चण्डीगढ़ के लिए कितना सीट आवंटित किया गया है?


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer

Related Questions - 4


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 5


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer