Question :

निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

Answer : A

Description :


कनूवा का मेला फरीदाबाद में लगता है तथा भक्त पूरणमल का मेला गुरुग्राम में लगता है। सच्चा सौदा मेला जींद जिले में लगता है, जबकि छड़ियों का प्रसिद्ध मेला करनाल में लगता है। 


Related Questions - 1


हिन्दी-पंजाबी विवाद के दौरान निम्न में से कौन ‘हिन्दी क्षेत्रीय समिति’ के अध्यक्ष चुने गए?


A) बलवन्त तायल
B) मास्टर तारा सिंह
C) प्रताप सिंह कैरो
D) फतेह सिंह

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।


A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़

View Answer