Question :

निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

Answer : A

Description :


कनूवा का मेला फरीदाबाद में लगता है तथा भक्त पूरणमल का मेला गुरुग्राम में लगता है। सच्चा सौदा मेला जींद जिले में लगता है, जबकि छड़ियों का प्रसिद्ध मेला करनाल में लगता है। 


Related Questions - 1


हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।


A) पलवल
B) रेवाड़ी
C) पंचचूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन-सी हरियाणा की प्रमुख फसल नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) चाय
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 4


मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा

View Answer