निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?
A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी
Answer : D
Description :
पंजाब राज्य भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र का राज्य है, जिसका पहला विभाजन भारत के स्वतंत्रता के बाद किया गया। इसका एक भाग पाकिस्तान में है। दूसरी बार स्वतंत्र भारत में पंजाब का विभाजन कर हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश 1966 में बनाया गया। इस विभाजन का विरोध उपर्युक्त सभी दलों ने किया
Related Questions - 1
‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द
Related Questions - 2
वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?
A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.
Related Questions - 3
जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?
A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
एक औरत के पहनावे को संयुक्त रुप से किस नाम से पुकारा जाता है?
A) तील
B) वेशभूषा
C) सूट
D) परिधान
Related Questions - 5
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)