Question :

निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?


A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी

Answer : D

Description :


पंजाब राज्य भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र का राज्य है, जिसका पहला विभाजन भारत के स्वतंत्रता के बाद किया गया। इसका एक भाग पाकिस्तान में है। दूसरी बार स्वतंत्र भारत में पंजाब का विभाजन कर हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश 1966 में बनाया गया। इस विभाजन का विरोध उपर्युक्त सभी दलों ने किया


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?


A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


चण्डीगढ़ प्रथम गैर धूम्रपान क्षेत्र कब घोषित किया गया?


A) 15 जुलाई, 2007
B) 15 अगस्त, 2007
C) 15 जुलाई, 2008
D) 15 अगस्त, 2009

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer