Question :

निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?


A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी

Answer : D

Description :


पंजाब राज्य भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र का राज्य है, जिसका पहला विभाजन भारत के स्वतंत्रता के बाद किया गया। इसका एक भाग पाकिस्तान में है। दूसरी बार स्वतंत्र भारत में पंजाब का विभाजन कर हरियाणा तथा हिमाचल प्रदेश 1966 में बनाया गया। इस विभाजन का विरोध उपर्युक्त सभी दलों ने किया


Related Questions - 1


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसके विरोधस्वरुप बाल मुकुन्द गुप्त द्वारा ‘शिवशम्भू का चिट्ठा नामक लेख लिखा गया?


A) माण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार
B) मार्ले मिण्टो सुधार
C) सेडिशन कमेटी
D) रॉलेट एक्ट

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सूफी परम्परा की शुरुआत कब से मानी जाती है।


A) 1244 ई.
B) 1254 ई.
C) 1302 ई.
D) 1526 ई.

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer