हरियाणा क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?
A) जमींदारी लीग
B) जमींदारी प्रथा
C) हिन्दु-मुस्लिम
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
यूनियनिस्ट पार्टी का गठन वर्ष 1923 में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने किया था। इस पार्टी को जमींदार लीग, जमींदार पार्टी या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी के नाम से भी जानते हैं। चौधरी साहब ने हरियाणवी क्षेत्र में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत जोर-शोर से अभियान चलाया। भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत 1920 में आम चुनाव हुए जिसका कांग्रेस ने विरोध किया लेकिन चौधरी छोटूराम यूनियनिस्ट पार्टी से विजयी हुए।
Related Questions - 1
इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?
A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द
Related Questions - 2
23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?
A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ
Related Questions - 3
निम्न में से कौन सत्य नहीं है?
A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है
Related Questions - 4
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 5
मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती एवं दृशद्वती नदियों के मध्य स्थित था, उस क्षेत्र को कहा गया है?
A) कुरुक्षेत्र
B) कुरु जांगल
C) ब्रह्मवर्त
D) इनमें से कोई नहीं