Question :

हरियाणा क्षेत्रों में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए चौधरी छोटूराम ने जोरदार अभियान चलाया। प्रदेश में इसे किस नाम से पुकारा जाता था?


A) जमींदारी लीग
B) जमींदारी प्रथा
C) हिन्दु-मुस्लिम
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


यूनियनिस्ट पार्टी का गठन वर्ष 1923 में श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने किया था। इस पार्टी को जमींदार लीग, जमींदार पार्टी या पंजाब यूनियनिस्ट पार्टी के नाम से भी जानते हैं। चौधरी साहब ने हरियाणवी क्षेत्र में यूनियनिस्ट पार्टी को लोकप्रिय बनाने के लिए बहुत जोर-शोर से अभियान चलाया। भारत सरकार अधिनियम 1919 के तहत 1920 में आम चुनाव हुए जिसका कांग्रेस ने विरोध किया लेकिन चौधरी छोटूराम यूनियनिस्ट पार्टी से विजयी हुए।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के किस जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है?


A) फरीदाबाद
B) गुड़गाँव
C) हिसार
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 3


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 4


1530 ई. में मण्ढार राजपूतों के नेता मोहन सिंह की सेना ने किसे पराजित किया?


A) तरसम बेग
B) नौरंगबेग
C) अलीकुली हमदान
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer