Question :

हरियाणा में वर्ष 2018 तक कितने जिला परिषद हैं?


A) 18
B) 21
C) 24
D) 22

Answer : D

Description :


हरियाणा में वर्ष 2018 तक जिला परिषद की संख्या 22 हैं। जिले की संख्या भी 22 हैं। जिला परिषद जिले और ग्राम पंचायत का ऊपरी इकाई है। जिस जिले की संख्या 50000 से अधिक हो वहाँ जिला परिषद का गठन हो सकता है। जिला परिषद मुख्यतः ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों के लिए नीति निर्धारण करती है।


Related Questions - 1


शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?


A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भाखड़ा नदी द्वारा प्रदेश के किस जिले में सिंचाई कार्य किया जाता है?


A) सिरसा
B) हिसार
C) रोहतक
D) सभी से

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?


A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer