प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला
Answer : A
Description :
चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।
Related Questions - 1
राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?
A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम
Related Questions - 2
लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Related Questions - 4
प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?
A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना
Related Questions - 5
फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?
A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)