Question :

प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?


A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला

Answer : A

Description :


चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।


Related Questions - 1


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?


A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer