प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला
Answer : A
Description :
चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।
Related Questions - 1
वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?
A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%
Related Questions - 2
निम्न में कहाँ 70 करोड़ रुपये की लागत से चालक प्रशिक्षण, यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं?
A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) ये सभी
Related Questions - 3
वर्ष 2017 की वनावरण एवं वृक्षावरण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल कितनी भूमि उपयोगी है?
A) 5,203 हेक्टेयर
B) 4,421 हेक्टेयर
C) 3,747 हेक्टेयर
D) 4,371 हेक्टेयर
Related Questions - 4
लवणता सम्भाव्य मृदा वाले जिलों में कौन-सा शामिल नहीं है?
A) झज्जर
B) गुड़गाँव
C) रेवाड़ी
D) कुरुक्षेत्र