Question :

प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?


A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला

Answer : A

Description :


चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।


Related Questions - 1


वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000

View Answer

Related Questions - 2


महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 3


1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?


A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 4


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 5


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer