Question :
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला
Answer : A
प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला
Answer : A
Description :
चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।
Related Questions - 1
हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पायी जाती है?
A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
B) पथरीली मिट्टी
C) रेतीली मिट्टी
D) बलुई दोमट मिट्टी
Related Questions - 2
किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?
A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद
Related Questions - 4
मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?
A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।