प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?
A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला
Answer : A
Description :
चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।
Related Questions - 1
राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर
Related Questions - 2
पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?
A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा
Related Questions - 3
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियाँ निम्न में से किस स्थान से प्राप्त नहीं हुई हैं?
A) पलवल
B) भादस
C) हथीन
D) दोहान
Related Questions - 4
वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः
A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर
Related Questions - 5
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया