Question :

प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के किस नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है?


A) स्थाण्वीश्वर (थानेश्वर)
B) पानीपत
C) रोहतक
D) अम्बाला

Answer : A

Description :


चीनी यात्री ह्नेनसांग ने अपनी पुस्तक में हरियाणा के थानेश्वर (स्थाण्वीश्वर) नगर के वैभव और समृद्धि का वर्णन किया है हर्षवर्धन ने सन् 606 ई. से 647 ई. तक शासन किया। वह सभी धर्मों के प्रति उदार नीति बनाए रखा था। वह प्रत्येक पाँच वर्ष पर अपना सर्वस्व दान कर देता था। हर्षवर्धन ने पंजाब को छोड़कर समस्त उत्तरी भारत पर शासन किया।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य का ऐसा कौन-सा प्रदेश है जो आधुनिक शिल्पकला के वैभव से सम्पन्न है?


A) पंजाब
B) गुड़गाँव
C) चण्डीगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 4


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

View Answer