Question :

द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?


A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द

Answer : B

Description :


‘द्रौपदी चीरहरण’ पण्डित लखमीचन्द्र से संबंधित लोकगीत है। पण्डित लखमीचन्द्र हरियाणा के प्रसिद्ध लोकगायक थे। इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के जारीकला गाँव में एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। इनके प्रमुख सांगों में राजा भोज, हीर-राँझा, द्रोपदी चीरहरण आदि प्रमुख है।


Related Questions - 1


प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


चौरंगीनाथ की प्रसिद्ध रचना कौन-सी है?


A) नागानन्द
B) त्रिलोक दर्पण
C) तत्वभावनापदेश
D) स्वदेश दर्शन

View Answer

Related Questions - 3


यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।


A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer