Question :

द्रोपदी चीरहरण किस स्वांगी का स्वांग है?


A) बालकराम
B) पण्डित लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) समरुपचन्द

Answer : B

Description :


‘द्रौपदी चीरहरण’ पण्डित लखमीचन्द्र से संबंधित लोकगीत है। पण्डित लखमीचन्द्र हरियाणा के प्रसिद्ध लोकगायक थे। इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के जारीकला गाँव में एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। इनके प्रमुख सांगों में राजा भोज, हीर-राँझा, द्रोपदी चीरहरण आदि प्रमुख है।


Related Questions - 1


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

View Answer

Related Questions - 3


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


‘शर्यणावत’ किस जिले का प्राचीन नाम था?


A) यमुनानगर
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer