Question :

हरियाणा में कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Answer : C

Description :


हरियाणा में कुल आकाशवाणी केन्द्र तीन हैं। पहला आकाशवाणी केन्द्र रोहतक, जो कि 8 मई, 1976 को आरंभ किया गया। दूसरा आकाशवाणी केन्द्र कुरुक्षेत्र आकाशवाणी, जो कि 24 जून, 1991 को खोला गया तथा तीसरा आकाशवाणी केन्द्र 26 जनवरी, 1999 को हिसार में शुरु किया गया था।


Related Questions - 1


निम्न में से किसने पंजाब विभाजन का विरोध किया?


A) आर्य समाज
B) हिन्दू महासभा
C) जनसंघ पार्टी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?


A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?


A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer