Question :

हरियाणा में कितने आकाशवाणी केन्द्र हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

Answer : C

Description :


हरियाणा में कुल आकाशवाणी केन्द्र तीन हैं। पहला आकाशवाणी केन्द्र रोहतक, जो कि 8 मई, 1976 को आरंभ किया गया। दूसरा आकाशवाणी केन्द्र कुरुक्षेत्र आकाशवाणी, जो कि 24 जून, 1991 को खोला गया तथा तीसरा आकाशवाणी केन्द्र 26 जनवरी, 1999 को हिसार में शुरु किया गया था।


Related Questions - 1


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के किस रणबांकुरे को मरमोपरांत महावीर चक्र से अलंकृत किया गया?


A) नायक शीशपाल
B) कर्नल धर्म सिंह
C) फतेह सिंह
D) हरि सिंह

View Answer

Related Questions - 3


सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस नगर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) कुरुक्षेत्र
D) रोहतक

View Answer