Question :

हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) यमुनानगर
D) रोहतक

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर जिले में स्थित है। इस जिले में स्थित यह शुगर मिल एशिया की सबसे बड़ी मिल है। इस वर्ष मिल प्रबंधकों ने 140 लाख क्विंटल गन्ना क्रय करने का लक्ष्य रखा है। इस शुगर मिल के वाइस प्रेजिडेंट एस. के. सचदेवा हैं।


Related Questions - 1


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का कौन-सा जिला बासमती जावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण ‘चावल का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार
B) करनाल
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


‘संजिया’ निम्नलिखित में से है।


A) पशु
B) पक्षी
C) वृक्ष
D) अन्तर्राष्ट्रीय संस्था

View Answer

Related Questions - 5


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer