Question :

हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) यमुनानगर
D) रोहतक

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर जिले में स्थित है। इस जिले में स्थित यह शुगर मिल एशिया की सबसे बड़ी मिल है। इस वर्ष मिल प्रबंधकों ने 140 लाख क्विंटल गन्ना क्रय करने का लक्ष्य रखा है। इस शुगर मिल के वाइस प्रेजिडेंट एस. के. सचदेवा हैं।


Related Questions - 1


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

View Answer

Related Questions - 2


महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?


A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


दादूपुर-शाहबाद-वाल्वी नहर परियोजना के तहत हरियाणा के किस जिले को सिंचाई की सुविधा प्राप्त नहीं होगी?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) अम्बाला
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 5


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer