हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) यमुनानगर
D) रोहतक
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर जिले में स्थित है। इस जिले में स्थित यह शुगर मिल एशिया की सबसे बड़ी मिल है। इस वर्ष मिल प्रबंधकों ने 140 लाख क्विंटल गन्ना क्रय करने का लक्ष्य रखा है। इस शुगर मिल के वाइस प्रेजिडेंट एस. के. सचदेवा हैं।
Related Questions - 1
हरियाणा में कितने विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?
A) 15
B) 19
C) 17
D) 21
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. नेशनल फर्टिलाइजर | (i) बलावली |
B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल | (ii) जीन्द |
C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड | (iii) रानिया |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 3
जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में
Related Questions - 4
राज्य की कुल जनसंख्या में शहरी जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग शामिल है?
A) 65.12%
B) 80.11%
C) 28.81%
D) 34.88%
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)