Question :

अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?


A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


अग्रोहा से प्राप्त अभिलेखों में संगीत के पाँच स्वरों का अंकन किया हुआ है।


Related Questions - 1


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा गलत है?


A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?


A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.

View Answer

Related Questions - 4


शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?


A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer