Question :
A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
अग्रोहा से प्राप्त अभिलेख में संगीत के कितने स्वरों का अंकन है?
A) पाँच स्वर
B) छः स्वर
C) सात स्वर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
अग्रोहा से प्राप्त अभिलेखों में संगीत के पाँच स्वरों का अंकन किया हुआ है।
Related Questions - 1
हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
मेवात जिले के नूँह के निकट मेवात की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कपिल देव | (i) कुश्ती |
B. योगेश्वर दत्त | (ii) हॉकी |
C. प्रीतम ठकरान | (iii) क्रिकेट |
D. शेरसिंह रोड | (iv) कबड्डी |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)
Related Questions - 5
हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला