Question :

भारत के कुल सड़क मार्गो का लगभग कितने प्रतिशत हरियाणा राज्य में हैं?


A) 20%
B) 1.20%
C) 1.19%
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


भारत के कुल सड़क मार्ग का 1.19% ही सड़क मार्ग हरियाणा राज्य में है। भारत में कुल सड़क लम्बाई 3340000 किमी. है जिसमें से 66590 किमी. राज्य मार्ग हैं तथा 128000 किमी. प्रदेश राज्य मार्ग है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer

Related Questions - 4


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 5


काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer