Question :

मिट्टी की मोहरें किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) दौलतपुर
B) भिवानी
C) रानीला
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मिट्टी की मुहरें हरियाणा के दौलतपुर से प्राप्त हुई हैं। ये मुहरें हड़प्पाकालीन हैं। इसके अलावा हरियाणा में बनावली, राखीगढ़ी तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थल हैं।


Related Questions - 1


कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?


A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में

View Answer

Related Questions - 2


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 3


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में कौन-सा प्रदेश अवस्थित है?


A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

View Answer