Question :

हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।


A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा की जलवायु की विशेषता है ‘ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान’ और ‘वाष्पीभवन की अधिकता’ है। वास्तव में इसकी महाद्वीपीय स्थिति के कारण ऐसा है। इसके अलावा ‘उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ’ एवं ‘दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून’ यहाँ पर जलवायु का निर्धारण करते हैं। साधारणतः गर्मियों में अनेक बार दिन का तापमान 48⁰C तक चला जाता है। तापमान में यह भीषणता दक्षिणी-पश्चिमी भागों में अधिक प्रभावशाली है।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?


A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर

View Answer

Related Questions - 2


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 3


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 4


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 5


गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?


A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer