Question :

हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।


A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा की जलवायु की विशेषता है ‘ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान’ और ‘वाष्पीभवन की अधिकता’ है। वास्तव में इसकी महाद्वीपीय स्थिति के कारण ऐसा है। इसके अलावा ‘उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ’ एवं ‘दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून’ यहाँ पर जलवायु का निर्धारण करते हैं। साधारणतः गर्मियों में अनेक बार दिन का तापमान 48⁰C तक चला जाता है। तापमान में यह भीषणता दक्षिणी-पश्चिमी भागों में अधिक प्रभावशाली है।


Related Questions - 1


मध्यकाल में ‘उत्तरी संगीत’ की परम्परा फली-फूली, जिसके अंतर्गत किस विद्या का वजूद कायम हुआ?


A) ध्रुपद
B) ख्याल
C) ठुमरी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 3


मूलतः हरियाणावी भाषा के किस मुख्य बोली का ही रुप माना जाता है?


A) कौरवी
B) पाली
C) भोजपुरी
D) मिश्रित

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer