Question :

हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।


A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा की जलवायु की विशेषता है ‘ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान’ और ‘वाष्पीभवन की अधिकता’ है। वास्तव में इसकी महाद्वीपीय स्थिति के कारण ऐसा है। इसके अलावा ‘उत्तर-पश्चिमी विक्षोभ’ एवं ‘दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून’ यहाँ पर जलवायु का निर्धारण करते हैं। साधारणतः गर्मियों में अनेक बार दिन का तापमान 48⁰C तक चला जाता है। तापमान में यह भीषणता दक्षिणी-पश्चिमी भागों में अधिक प्रभावशाली है।


Related Questions - 1


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?


A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी रामतीर्थ
B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
D) स्वामी परमानन्द महाराज

View Answer