Question :
A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना
Answer : A
हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?
A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना
Answer : A
Description :
हेमचन्द्र मध्यकालीन इतिहास में हेमू के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये मूलतः रेवाड़ी जिले के निवासी थे। इनके पिता का नाम पूरणादास था। ये जाति से ढूसर थे। हेमू ने अपने सैन्य बल पर अक्टूबर, 1556 ई. में आगरा एवं दिल्ली पर कब्जा कर लिया तथा विक्रमादित्य के नाम से दिल्ली के सम्राट बने। दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले ये अंतिम हिन्दू सम्राट थे।
Related Questions - 1
गाँधीजी पलवल में कब गिरफ्तार हुए थे?
A) 5 जनवरी, 1919 में
B) 8 मई, 1920 में
C) 8 अप्रैल, 1919 में
D) 17 अप्रैल, 1921 में
Related Questions - 2
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
राजकीय राजमार्गो का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?
A) लोक निर्माण विभाग के द्वारा
B) ग्रामीण मन्त्रालय के द्वारा
C) केन्द्रीय सरकार के द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं