हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?
A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना
Answer : A
Description :
हेमचन्द्र मध्यकालीन इतिहास में हेमू के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये मूलतः रेवाड़ी जिले के निवासी थे। इनके पिता का नाम पूरणादास था। ये जाति से ढूसर थे। हेमू ने अपने सैन्य बल पर अक्टूबर, 1556 ई. में आगरा एवं दिल्ली पर कब्जा कर लिया तथा विक्रमादित्य के नाम से दिल्ली के सम्राट बने। दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले ये अंतिम हिन्दू सम्राट थे।
Related Questions - 1
गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर
Related Questions - 2
हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?
A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर
Related Questions - 3
बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?
A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान
Related Questions - 4
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 5
राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
A) सोनीपत
B) अम्बाला
C) सिरसा
D) यमुनानगर