Question :

हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

Answer : A

Description :


हेमचन्द्र मध्यकालीन इतिहास में हेमू के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये मूलतः रेवाड़ी जिले के निवासी थे। इनके पिता का नाम पूरणादास था। ये जाति से ढूसर थे। हेमू ने अपने सैन्य बल पर अक्टूबर, 1556 ई. में आगरा एवं दिल्ली पर कब्जा कर लिया तथा विक्रमादित्य के नाम से दिल्ली के सम्राट बने। दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले ये अंतिम हिन्दू सम्राट थे।


Related Questions - 1


हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?


A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।

 

(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़

(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को हरियाणा सरकार की ओर से कितने रुपये की ईनाम राशि से पुरस्कृत किया जाएगा?


A) 1 करोड़
B) 1.5 करोड़
C) 2 करोड़
D) 2.5 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer