Question :
A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना
Answer : A
हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?
A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना
Answer : A
Description :
हेमचन्द्र मध्यकालीन इतिहास में हेमू के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये मूलतः रेवाड़ी जिले के निवासी थे। इनके पिता का नाम पूरणादास था। ये जाति से ढूसर थे। हेमू ने अपने सैन्य बल पर अक्टूबर, 1556 ई. में आगरा एवं दिल्ली पर कब्जा कर लिया तथा विक्रमादित्य के नाम से दिल्ली के सम्राट बने। दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले ये अंतिम हिन्दू सम्राट थे।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?
A) 18
B) 15
C) 16
D) 20
Related Questions - 3
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया
Related Questions - 4
लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।
A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।
A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी