हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?
A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना
Answer : A
Description :
हेमचन्द्र मध्यकालीन इतिहास में हेमू के नाम से प्रसिद्ध हैं। ये मूलतः रेवाड़ी जिले के निवासी थे। इनके पिता का नाम पूरणादास था। ये जाति से ढूसर थे। हेमू ने अपने सैन्य बल पर अक्टूबर, 1556 ई. में आगरा एवं दिल्ली पर कब्जा कर लिया तथा विक्रमादित्य के नाम से दिल्ली के सम्राट बने। दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले ये अंतिम हिन्दू सम्राट थे।
Related Questions - 1
हरियाणा खेल नीति, 2015 के तहत एशियायी खेल में पदक विजेताओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों पर विचार करें।
(i) स्वर्ण पदक विजेता- ` 3 करोड़
(ii) रजत पदक विजेता- ` 3 करोड़
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ स्थित है?
A) रोहतक में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) कैथल में
Related Questions - 3
कहाँ की नगरपालिका ने प्रस्ताव पारित कर ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के आगमन का बहिष्कार किया?
A) हिसार
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) गुडगाँव
Related Questions - 4
हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?
A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन
Related Questions - 5
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।
A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में