Question :

राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल वायु अपरदन से प्रभावित है। ऐसा मूलतः हरियाणा की उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु के कारण होता है जो शुष्कता की स्थिति को अनुरक्षित कर वायु अपरदन हेतु आवश्यक दशा का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?


A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर

View Answer

Related Questions - 3


“महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय” हरियाणा के किस नगर में स्थित है?


A) रोहतक
B) हिसार
C) फरीदाबाद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 5


‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?


A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी

View Answer