Question :

राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल वायु अपरदन से प्रभावित है। ऐसा मूलतः हरियाणा की उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु के कारण होता है जो शुष्कता की स्थिति को अनुरक्षित कर वायु अपरदन हेतु आवश्यक दशा का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?


A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा

View Answer

Related Questions - 3


इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) हिसार
B) गुड़गाँव
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को राज्य सरकार द्वारा कितनी राशि प्रदान की जाती है?


A) ` 25 लाख
B) ` 6 लाख
C) ` 50 लाख
D) ` 2 लाख

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer