Question :

राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल वायु अपरदन से प्रभावित है। ऐसा मूलतः हरियाणा की उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु के कारण होता है जो शुष्कता की स्थिति को अनुरक्षित कर वायु अपरदन हेतु आवश्यक दशा का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा मे अनेकों ‘राम भजन’ किस गुरु ने लिखे हैं?


A) गुरु गोरखनाथ
B) जैतराम
C) ताऊ सांगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?


A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?


A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक

View Answer