Question :

राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल वायु अपरदन से प्रभावित है। ऐसा मूलतः हरियाणा की उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु के कारण होता है जो शुष्कता की स्थिति को अनुरक्षित कर वायु अपरदन हेतु आवश्यक दशा का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?


A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना राज्य की कौन-सी जनगणना है?


A) दूसरी
B) नौवीं
C) पँद्रहवीं
D) सातवीं

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer