Question :

राज्य का लगभग कितना भाग वायु अपरदन से प्रभावित है?


A) 14 लाख हेक्टेयर
B) 13 लाख हेक्टेयर
C) 15 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश का लगभग 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल वायु अपरदन से प्रभावित है। ऐसा मूलतः हरियाणा की उपोष्ण-कटिबंधीय शुष्क महाद्वीपीय जलवायु के कारण होता है जो शुष्कता की स्थिति को अनुरक्षित कर वायु अपरदन हेतु आवश्यक दशा का निर्माण करती है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में किस जिले में मुर्रा अनुसंधान केंद्र् स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है?


A) हिसार
B) करनाल
C) रोहतक
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?


A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer