Question :

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

Answer : A

Description :


बौद्ध काल के कुरु और पांचाल महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे। कुरु महाजनपद में आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम का भाग शामिल था। इसकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी।

 

पांचाल महाजनपद उत्तर में हिमालय के भांबर क्षेत्र से लेकर दक्षिण में चर्मनवती नदी के उत्तर तट के बीच के मैदानों में फैला हुआ था।


Related Questions - 1


31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2016 में किस महिला खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में पदक जीता था?


A) साक्षी मलिक
B) रितू फोगाट
C) दीपा मलिक
D) दीपा कर्माकर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?


A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer