Question :

बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?


A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स

Answer : A

Description :


बौद्ध काल के कुरु और पांचाल महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे। कुरु महाजनपद में आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम का भाग शामिल था। इसकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी।

 

पांचाल महाजनपद उत्तर में हिमालय के भांबर क्षेत्र से लेकर दक्षिण में चर्मनवती नदी के उत्तर तट के बीच के मैदानों में फैला हुआ था।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सी हरियाणा की प्रमुख फसल नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) चाय
D) मक्का

View Answer

Related Questions - 2


पंचकूला जिले का निर्माण कब हुआ?


A) 1995
B) 1996
C) 1997
D) 1998

View Answer

Related Questions - 3


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रमेशचन्द्र  (i) मेंहदी रचे हाथ
 B. अभिमन्यु अनन्त  (ii) लाल पसीना
 C. राजकुमार निजात  (iii) साए अपने-अपने
 D. मोहन चोपड़ा  (iv) टूटा हुआ आदमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer