Question :
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स
Answer : A
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शमिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जि
C) सूरसेन और अवंति
D) अस्मक और वत्स
Answer : A
Description :
बौद्ध काल के कुरु और पांचाल महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे। कुरु महाजनपद में आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम का भाग शामिल था। इसकी राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी।
पांचाल महाजनपद उत्तर में हिमालय के भांबर क्षेत्र से लेकर दक्षिण में चर्मनवती नदी के उत्तर तट के बीच के मैदानों में फैला हुआ था।
Related Questions - 1
हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?
A) 1.34%
B) 0.72%
C) 2.36%
D) 1.76%
Related Questions - 2
भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?
A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में एक विधान सभा और एक विधान परिषद् है।
B) हरियाणा में केवल विधान सभा है।
C) हरियाणा का विधानमण्डल एक सदनीय है।
D) हरियाणा में कभी भी विधान परिषद् अस्तित्व में नहीं रहा।
Related Questions - 4
अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को
Related Questions - 5
पीर मुबारक शाह की दरगाह किस स्थान पर स्थित है?
A) गोहाना
B) कलियाणा
C) थानेसर
D) इनमें से कोई नहीं