Question :

निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

Answer : A

Description :


उक्त कथनों में से ‘1’ सत्य तथा कथन ‘2’, ’3’ एवं ’4’ कथन असत्य है। किसानों के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन योजना को शुरु नहीं किया गया है। इसेक अलावा वैज्ञानिकों के लिए भी पेंशन योजना का आरंभ नहीं किया गया है।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस शहर में रेलवे का वर्कशॉप है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

View Answer

Related Questions - 3


तरनस खाँ किसके शिष्य थे?


A) अचपल
B) जोहराबाई
C) पण्डित जसराज
D) इनायत हुसैन

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

View Answer