Question :
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Answer : A
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Answer : A
Description :
उक्त कथनों में से ‘1’ सत्य तथा कथन ‘2’, ’3’ एवं ’4’ कथन असत्य है। किसानों के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन योजना को शुरु नहीं किया गया है। इसेक अलावा वैज्ञानिकों के लिए भी पेंशन योजना का आरंभ नहीं किया गया है।
Related Questions - 1
महात्मा गाँधी तापीय विद्युत परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता है।
A) 2,050 मेगावाट
B) 1,320 मेगावाट
C) 1,500 मेगावाट
D) 2,150 मेगावाट
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस मृदा को ‘खादर’ कहा जाता है?
A) अत्यंत हल्की मृदा
B) सामान्यतः भारी मृदा
C) मध्यम मृदा
D) हल्की मृदा
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Related Questions - 4
1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।
A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. अनुसूचित जाति | (i) लोधा |
B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’ | (ii) मिरासी |
C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’ | (iii) बाजीगर |
कूटः A B C
A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)