Question :

निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।

Answer : A

Description :


उक्त कथनों में से ‘1’ सत्य तथा कथन ‘2’, ’3’ एवं ’4’ कथन असत्य है। किसानों के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन योजना को शुरु नहीं किया गया है। इसेक अलावा वैज्ञानिकों के लिए भी पेंशन योजना का आरंभ नहीं किया गया है।


Related Questions - 1


NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


यमुनानगर से 12 किमी. की दूरी पर स्थित बूढ़िया नामक ऐतिहासिक कस्बे की नींव किस मुगल शासक के काल में रखी गई थी?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर

View Answer

Related Questions - 3


कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 4


फतेहाबाद में कितने प्रतिशत नगरीय जनसंख्या निवास करती हैं?


A) 18.00%
B) 19.06%
C) 20.01%
D) 24.02%

View Answer

Related Questions - 5


राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

View Answer