निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Answer : A
Description :
उक्त कथनों में से ‘1’ सत्य तथा कथन ‘2’, ’3’ एवं ’4’ कथन असत्य है। किसानों के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन योजना को शुरु नहीं किया गया है। इसेक अलावा वैज्ञानिकों के लिए भी पेंशन योजना का आरंभ नहीं किया गया है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के पश्चिम में अवस्थित है?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
Related Questions - 2
विग्रहराज चतुर्थ के कितने लेख टोपरा स्तम्भ पर अंकित हैं?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
नगरीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कितने % है?
A) 84.84%
B) 85.85%
C) 83.83%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?
A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली