Question :
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Answer : A
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Answer : A
Description :
उक्त कथनों में से ‘1’ सत्य तथा कथन ‘2’, ’3’ एवं ’4’ कथन असत्य है। किसानों के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन योजना को शुरु नहीं किया गया है। इसेक अलावा वैज्ञानिकों के लिए भी पेंशन योजना का आरंभ नहीं किया गया है।
Related Questions - 1
हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?
A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. मंजीरा नृत्य | (i) मेवात |
B. लूर नृत्य | (ii) बाँगर क्षेत्र |
C. गणगौर नृत्य | (iii) हिसार |
D. रास नृत्य | (iv) बल्लभगढ़ |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (ii) (iv) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 3
‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?
A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना
Related Questions - 4
तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?
A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कितनी राशि का अनुदान दिया जा रहा है?
A) 30 लाख
B) 25 लाख
C) 35 लाख
D) इनमें से कोई नहीं