Question :

1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

Answer : C

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 9वाँ अधिवेशन 1893 में लाहौर में हुआ था जिसकी अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। लाला लाजपत राय जिन्होंने अपनी कर्म भूमि हिसार को बनाया था, वहाँ का (हिसार का) प्रतिनिधि बनकर इस अधिवेशन में लाहौर गए थे। ये दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाये थे।


Related Questions - 1


‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?


A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 3


ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?


A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?


A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी

View Answer

Related Questions - 5


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer