Question :

1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

Answer : C

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 9वाँ अधिवेशन 1893 में लाहौर में हुआ था जिसकी अध्यक्षता दादाभाई नौरोजी ने की थी। लाला लाजपत राय जिन्होंने अपनी कर्म भूमि हिसार को बनाया था, वहाँ का (हिसार का) प्रतिनिधि बनकर इस अधिवेशन में लाहौर गए थे। ये दयानन्द सरस्वती के साथ मिलकर आर्य समाज को पंजाब में लोकप्रिय बनाये थे।


Related Questions - 1


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 4


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 5


कुरुक्षेत्र के पवित्र कूपों में से एक हैं?


A) गैड़ीय मठ
B) गीता भवन
C) चन्द्रकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer