19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Answer : D
Description :
(1) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुस्लिम थे, जो अनेक जातियों में बँटे थे।
(2) गुड़गाँव के मेवाती मुस्लिम कृषक थे।
(3) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान रांघड़ थे।
(4) ये रांघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुस्लिम बन थे।
Related Questions - 1
महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?
A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?
A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
पिंजौर का सम्बन्ध माना जाता है?
A) पाण्डवों से
B) कौरवों से
C) श्रीकृष्ण से
D) सिख गुरुओं से
Related Questions - 4
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति
Related Questions - 5
भूमि संरक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है।
A) ऊपरी सतह पर बहाव कम करना
B) कृषि जल प्रबंधन में सुधार करना
C) क्षारीय भूमि में सुधार करना
D) उपर्युक्त सभी