19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Answer : D
Description :
(1) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुस्लिम थे, जो अनेक जातियों में बँटे थे।
(2) गुड़गाँव के मेवाती मुस्लिम कृषक थे।
(3) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान रांघड़ थे।
(4) ये रांघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुस्लिम बन थे।
Related Questions - 1
हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त
Related Questions - 2
Related Questions - 3
हरियाणा में क्षेत्रवार वृद्धि व्यवस्थित करें
A) सेवा-कृषि-उद्योग
B) उद्योग-सेवा-कृषि
C) कृषि-उद्योग-सेवा
D) सेवा-उद्योग-कृषि
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य | (i) जींद |
| B. बीर बारा वन अभयारण्य | (ii) यमुनानगर |
| C. भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य | (iii) झज्जर |
| D. कलेसर वन्यजीव अभयारण्य | (iii) सिरसा |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)
Related Questions - 5
दूध-दही के नाम से कौन-सा प्रदेश प्रसिद्ध है?
A) झारखण्ड
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) इनमें से कोई नहीं