19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Answer : D
Description :
(1) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुस्लिम थे, जो अनेक जातियों में बँटे थे।
(2) गुड़गाँव के मेवाती मुस्लिम कृषक थे।
(3) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान रांघड़ थे।
(4) ये रांघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुस्लिम बन थे।
Related Questions - 1
निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?
A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम
Related Questions - 2
इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?
A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40
Related Questions - 3
वर्ष 1924 में जमींदार लीग की स्थापना किसने की?
A) चौधरी देवीलाल
B) बदलुराम
C) चौधरी छोटूराम
D) बाबू दयाल शर्मा
Related Questions - 4
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 5
‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द