19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Answer : D
Description :
(1) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुस्लिम थे, जो अनेक जातियों में बँटे थे।
(2) गुड़गाँव के मेवाती मुस्लिम कृषक थे।
(3) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान रांघड़ थे।
(4) ये रांघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुस्लिम बन थे।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?
A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र
Related Questions - 2
भारत में किस आंदोलन के दौरान किसके बीच का क्षेत्र जनगणना-क्रान्ति के रंग में रंग गया था?
A) गंगा-यमुना
B) गंगा-सतलज
C) गंगा-बह्मपुत्र
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग
Related Questions - 4
हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?
A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा