Question :

19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

Answer : D

Description :


(1) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुस्लिम थे, जो अनेक जातियों में बँटे थे।

(2) गुड़गाँव के मेवाती मुस्लिम कृषक थे।

(3) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान रांघड़ थे।

(4) ये रांघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुस्लिम बन थे।


Related Questions - 1


चोर गुम्बद किस जिले में है?


A) नारनौल
B) हिसार
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?


A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई

View Answer

Related Questions - 3


कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था?


A) करनाल
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer